मराठवाडा में कोरोना के 141 नए मामले पॉजिटिव

औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के सभी आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना वायरस (काेविड-19) महामारी से संक्रमित 141 नए मामलों की पुष्टि हुई है।


स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहत की बात यह है कि उक्त अवधि में कोरोना के संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।


मराठवाडा क्षेत्र के सभी जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीड जिले में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए है और इसके साथ ही औरंगाबाद और नांदेड में 26-26, लातूर में 24, जालना में 21, उस्मानाबाद में पांच और परभणी और हंगोली में चार-चार नए मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़े- ब्राजील में कोरोना महामारी ने सवा दो लाख से ज्यादा लोगों को सुलाया मौत की नींद


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1948 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 20,28,347 तक पहुंच गयी और इस दौरान 27 और मरीजों की मौत के साथ मृतकाें का आंकड़ा 51,109 तक पहुंच गया। राज्य में काेराना रिकवरी दर 95.26 और मृत्यु दर 2.52 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button