14 वर्षीय आशीष कुमार को पैर में लगी गोली, गोगरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर
खगड़िया: जिले से बडी ख़बर सामने आ रही है, जहा दूध लाने जा रहे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।फिलहाल घायल का इलाज गोगरी के रेफरल अस्पताल में किया गया गया प्राथमिक उपचार के बाद उस युवक गोगरी अस्पताल से रेफर कर दिया पुरा मामला गोगरी थाना क्षेत्र के बरैठा गांव की है।बताया जा रहा है कि गांव में आपस चल रहे झगड़े में गोली चोली आशीष कुमार अपने घर के लिए दूध ले जा रहे युवक के पैर में लग गई है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली लगने के बाद उस युवक को अस्पताल ले जाने के बजय परिजन घर में रखा हुआ था इधर गोगरी DSP के निर्देश पर गोगरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार और राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को अपने साथ अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया घटना के बारे में जब उनके परिजन से पूछा गया था परिजन ने मामले के बारे में बताने का इनकार किया परिजन बोलिए इस मामले में हम कुछ नहीं जानते हैं,
सिर्फ उसने यह बताया कि वह दूध लाने के लिए बाहर गया था घायल युवक की पहचान बरेठा वार्ड 07 निवासी सतीश शाह का लगभग 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। वह अपने घर के दूध लाने गया था रास्ते में लड़ाई हो रही थी उसी दरमियान गोली चली जो इसके पैर में लग गई है।फिलहाल गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हुई है गोगरी थाना प्रभारी इस मामले में बताया कि गोगरी थाना के थाना प्रभारी रंजीत कुमार इस घटना की मुझे सूचना मिली है हमने जगह पर भी जाकर देखा है जान गोली चली थी इस घटना में जिस किसी का भी हाथ है उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा जो कानून का अपने हाथ मिलेगा लेगा