किसानों को 1382.53 करोड़ का ऋण वितरित किया
भराड़ीसैंण, उत्तराखंड में सहकारिता विभाग ने पिछले दो वर्षों में किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज के साथ 1382 करोड़ 53 लाख 44 हजार रुपये की धनराशि वितरित की गई है।
झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब के एक प्रश्न के उत्तर में सहकारिता मंत्री डाक्टर धनसिंह रावत ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजनान्तर्गत (11 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2021 तक) कुल 243117 कृषक एवं अन्य सदस्यों एवं 1822 स्वयं सहायता समूहों को कुल 382 करोड़ 53 लाख 44 हजार का ब्याज रहित ऋण वितरित किया गया है।
ये भी पढ़े – मंडी समिति खरीद रही किसानों से सीधे उनकी उपज : सुबोध
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के बावजूद सहकारी बैंकों को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है। उन्होंने सदन को बताया कि सभी बैंक लाभ की स्थिति में है।