24 घंटे में 13,596 नए मामले, 166 की मौत; एक्टिव केस में गिरावट जारी
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) की तीसरी लहर की आशंका के मामलों में कमी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 13 हजार 596 नए मामले पाए गए. वहीं इस दौरान 166 लोग कोविड से जिन्दगी की जंग हार गए. इस समयाधि में 19 हजार 582 लोग डिस्चार्ज होकर घरों को लौट गए. मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 1 लाख 89 हजार 694 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 3करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 लोग कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए. हालांकि कोविड के चलते अब तक 4 लाख 52 हजार 290 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक 97 करोड़ 79 लाख 47 हजार 783 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें 12 लाख 5 हजार 162 खुराकें रविवार को दी गईं.
पंजाब में संक्रमण के 27 नए मामले आए
पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,035 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में फाजिल्का जिले में संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु की भी सूचना है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,544 हो गई है.
कुल मृतक संख्या में उन दो मरीजों की मृत्यु भी शामिल है जिनकी पहले रिपोर्ट नहीं की गई थी. 27 नए मामलों में मोहाली में सात और लुधियाना एवं पटियाला में चार-चार मामले आए. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 227 है.
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 17 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे रोग से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,264 हो गई है. चंडीगढ़ में रविवार को तीन नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,302 हो गई है. चंडीगढ़ में मृतक संख्या 820 है और शहर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25 है जबकि 64,457 लोग अब तक संक्रमण को मात दे चुके हैं.
महाराष्ट्र में 1715 नए मामले, 29 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं. राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
राज्य में ठीक होने की दर 97.39 फीसदी है और मृतक दर 2.12 फीसदी है. रविवार को 1,10,465 लोगों की जांच की गई जिससे राज्य में अभी तक कुल 6,10,20,463 जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 28,631 सक्रिय मामले हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 366 नए मामले सामने आए.