चुनाव ड्यूटी पर 135 लोगों की मौत, कोर्ट ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर तैनात अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए नोटिस जारी किया और कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया गया. कोर्ट ने आयोग से जवाब मांगा कि क्यों न उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और आपराधिक अभियोग चलाया जाए. कोर्ट ने बाकी रह गए चुनाव में तुरंत कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है और इसे नजरअंदाज करने पर चुनाव करवा रहे अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
देश में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और मौतों के बाद कई जिलों पर लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का मानना है कि अगर जल्द ही इन जिलों में राज्य की सलाह से लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो केसों का बोझ और बढ़ सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक हाईलेवल मीटिंग में इसकी सिफारिश भी की थी. अब राज्य सरकारों से सलाह के बाद केंद्र सरकार आखिरी फैसला लेगी. इस प्रस्ताव को और संशोधित किया जा सकता है. हालांकि मंत्रालय का मानना है कि अभी केस लोड और पॉजिटिविटी रेट को नियंत्रित करना जरूरी है.