मध्यप्रदेश में कोरोना के 1348 नए मामले, दो की मौत
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज 1348 नए मामले सामने आए, तो वहीं, दो मरीजों ने इस महामारी बीमारी से मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8592 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 25,805 सेंपल जांचे गए, जिनमें 1348 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमण दर 5़ 2 प्रतिशत रही है। आज मिले नए मरीजों में इंदौर में सबसे अधिक 356 मरीज सामने आए, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी भोपाल में 349 मरीज मिले। दो मरीजों की मौत हो गयी। इनमें भोपाल और दूसरे बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अब तक कुल 3908 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,77,075 पहुंच गयी है। वहीं 754 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 2,64,575 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 8,592 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों ने किया जा रहा है।
इसके अलावा जबलपुर में 112 नए मरीज मिले, ग्वालियर में 46, खरगौन में 34, रतलाम में 45, बैतूल में 67, छिंदवाड़ा में 34, सागर में 30, उज्जैन में 28 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।