सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पोस्ट करने पर 3 लोगों को हुई जेल, 13 पर मुकदमा दर्ज
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भरमें विरोध हो रहा है | वहीँ इस विरोध को रोकने के लिए राज्य सरकार और पुलिस हर मुमकिन कोशिश कर रही है | ऐसे में अब पीलीभीत से एक मामला सामने आया है | जहाँ कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पोस्ट की साथ ही ऐसी पोस्ट पर कमेंट किया तो उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर दी |
जी हाँ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी अब पुलिस की नज़र बनी हुई है | पीलीभीत के जनपद में 13 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया साथ ही 3 लोगो को जेल भेज दिया | इन सभी ने सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन बिल पर पोस्ट किए थे जो की बहुत भड़काऊ थे | पुलिस से बात करने पर पुलिस ने बताया की हमारी सोशल मीडिया पर भी नज़र बनी हुई है | अगर कोई भड़काऊ पोस्ट करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी |