बिहार में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू या कम्पलीट लॉकडाउन? कोरोना पर सर्वदलीय बैठक कल

पटना. बिहार में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने लगी है. सरकारी आंकड़ों में हर रोज पिछले दिन के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 6133 नए मरीज मिले, जो अब तक एक दिन में मिले पॉजिटिव की सबसे अधिक संख्या है. ऐसे में यह आशंका गहरा गई है कि सरकार को मजबूरी में पाबंदियां न बढानी पड़ जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को यह संकेत दिए हैं कि सरकार जल्द ही कड़े फैसले ले सकती है. हालांकि, बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किस तरह की सख्ती की जाएगी, इसको लेकर फैसला 17 अप्रैल यानी शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में होने की संभावना है.

बिहार में लॉकडाउन लगाया जाएगा या नाइट कर्फ्यू, इसको लेकर अभी भी सरकार और विपक्ष में मतभेद दिख रहे हैं. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार को नाकाम बताते हुए लॉकडाउन के पक्ष में नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ अन्य दल सख्त पाबंदियों के पक्ष में हैं न कि लॉकडाउन के. दूसरी ओर सरकार में शामिल बीजेपी और जेडीयू के विधायक और नेता इन दोनों पर विचार की बात कह रहे हैं.

सीएम नीतीश ने दिए ये संकेत

इस मामले में सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को कड़े फैसले लेने के संकेत दिए हैं. ऐहतियाती कदम होंगे, नाइट कर्फ्यू होगा या लॉकडाउन या फिर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां होंगी, इस पर फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद ही होगा. इस बीच सरकार के सूत्रों से जो जानकारी बाहर आ रही है, इससे लगता है कि बिहार सरकार संपूर्ण लॉकडाउन तो नहीं पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा सकती है.

Related Articles

Back to top button