12.54 लाख अंशधारक ईपीएफओ से जुड़ेे
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से दिसंबर 2020 में 44 प्रतिशत अधिक 12.54 लाख नये अंशधारक जुड़े हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि ईपीएफओ से दिसंबर 2020 में जुड़े अंशधारकों की संख्या नवंबर 2020 से 44 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर 2019 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही मे लगभग 53.70 लाख अंशधारक ईपीएफओ में शामिल हुए हैं। तीसरी तिमाही में दूसरी तिमाही के मुकाबले अंशधारकों की संख्या में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है।