केरल में इस तारीख से होंगी 11वीं की परीक्षाएं, जानें डिटेल
नई दिल्ली. Kerala 11th Exam 2021: केरल में 11वीं कक्षा की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई हैं. परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. परीक्षाएं 24 सितंबर 2021 से शुरू होगी और 18 अक्टूबर 2021 तक चलेंगी. विद्यार्थी केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईकोर्ट की ओर से 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने एक बयान में कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 सितंबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक चलेंगी. वहीं व्यवसायिक उच्चतर माध्यमिक छात्रों की परीक्षाएं 13 अक्टूबर 2021 तक चलेंगी.
दायर की गई थी याचिका
अधिवक्ता रसूलशान ने राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में छात्रों को बुलाकर परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट इस याचिका को खारिज कर दिया. हालांकि कोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार के इस फैसले पर दलख देने से इंकार कर दिया था.