अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 116 महिलाएं सम्मानित
सहारनपुर,उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही ने “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस“ के अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार महिलाओं के उन्नयन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए महिला सामथ्र्य योजना और महिला शक्ति केन्द्र की स्थापना किये जाने के निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार महिला कल्याण के लिए पूरी संवेदनशील है। जिसका परिणाम कोरोना महामारी के दौर में 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में तीन माह तक 500-500 रूपए भेजने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। उनमें चुनौतियों का समाना करने की क्षमता अधिक होती है। उन्होने कहा यदि मातृशक्ति न होती तो कोई भी जीव न होता। उन्होने कहा कि विज्ञान, राजनीति, चिकित्सा तथा अन्य सभी क्षत्रों में उच्च कोटि की सफलता प्राप्त करने के लिए मातृशक्ति के पास एक अदभुत शक्ति और सामथ्र्य होती है। उन्होने कहा कि मातृ शक्ति की इस क्षमता को और अधिक बढाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत हर संभव प्रयास कर रही है।
श्री सूर्य प्रताप शाही आज यहां जनमंच में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार महिला उत्थान में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगल योजना के अंतर्गत वर्तमान बजट में 1200 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के लिए 426 करोड़, कुपोषण से लड़नेे के लिए 100 करोड़, राष्ट्रीय पारिवारिक पेंशन योजना के अंतर्गत 500 करोड़ तथा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना और अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ावर्ग के बेटियों की शादी अनुदान के लिए 550 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गयी है।
कार्यक्रम में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 25 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गयी तथा उद्योग विभाग द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए महिलाओं और बालिकाओं को 1.5 करोड़ का ऋण दिया गया। आई0टी0सी0 के सहयोग से 1000 महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये।
ज्ञातव्य है कि जनपद से 17 अक्टूबर 2020 से चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत कुल 29 लाख 68 हजार 55 महिला, पुरूष और बच्चों को आच्छादित किया गया जिससे जनपद प्रदेश में दूसरा स्थान पर रहा। मिशन शक्ति अभियान के तहत विभागीय कार्यालयों तथा समस्त थानों में आगन्तुक महिलाओं को असुविधा से बचाने के लिए तथा उनसे संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी विकासखण्डों की न्याय पंचायतों में माह फरवरी एवं मार्च, 2021 में कैम्पों का आयोजन कर 5560 आवेदन पत्रों को भरवाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कुल 19 महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उचित दर की दुकानें आवंटित की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ पंहुचाने तथा जन सामान्य को जानकारी हेतु जनपद स्तर पर हेल्पलाईन नम्बर 9456648672 प्रारम्भ किया गया। प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राथमिकता सूची की वाल राइटिंग करायी जा रही है।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से श्रीमती नेहा शर्मा, रूपा हरित, रोबिन सैनी, सरिता सैनी, रीना साहनी, नियतांक, एकता शर्मा, रविता, शैलजा, अन्नू शर्मा, कनिका गुप्ता, सुषमा, साक्षी गोमला, रीना, सिस्टर निशारोज को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 नैना मिगलानी, स्वैच्छिक संगठन से श्रीमती रेखा कुमार, राजस्व विभाग से श्रीमती सीमा पटेल, दीपा रानी, कोमल रानी, अन्नू देवी, निषेधना ओसवाल तथा कुमारी रचयिता जैन को सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से श्रीमती सेानिया, श्रीमती मुनेश, टीना देवी, संजिता यादव, जनूबा को सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग से श्रीमती सरिता सिंह, कविता सैनी, प्रतिभा, अल्पना भारती, मोनिका राठी, कल्पना त्यागी, सविता, शर्मिष्ठा पाल, मीनाक्षी, रीटा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती रीता, अंशू, रीना, माध्यमिक शिक्षा विभाग से श्रीमती शोभा चैधरी, गरिमा, टीना सराव, नगर निगम से श्रीमती वंदना सचदेवा, सपना सिंह, मंजू, मधु वाल्मीकि, पूजा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सुश्री उपासना, शिवानी, लवी, हिमांशी, शीतल, श्रम विभाग से श्रीमती गीता देवी, संगीता सैनी, साधना संधू, कुमकुम सैनी, बेसिक शिक्षा विभाग से श्रीमती पूजा यादव, रितू धामा, अनीता पुण्डीर, राजकुमारी श्रीवास्तव, शिवा सैनी, पंचायती राज विभाग से कु0 पारूल, मिनाक्षी, शिवानी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से श्रीमती प्रवीन, रेणू सिंघल, नासरा इब्राहीम, हिना, शमीमा, कृषि विभाग से श्रीमती नेहा चैरसिया, नेहा सैनी, परिवहन विभाग से कुमारी शिखा, शिवानी, सीमा शर्मा को सम्मानित किया गया। पशु पालन विभाग से श्रीमती तुषिका सैनी, गन्ना विभाग से श्रीमती सुमन, लीलावती, सलेलता, किर्तन, रीना, सहकारिता विभाग से श्रीमती सुधा देवी, रेनू सिंह, हिमानी, रजनेश, डूडा विभाग से श्रीमती अंजना, सविता, अर्चना, राजकीय पाॅलीटेक्निक से डाॅ0 ऋतु सिंह, शिक्षा विभाग से श्रीमती दीपमाला चैधरी, उच्च शिक्षा विभाग से डाॅ0 वृत्तिका ढिल्लन, डा0 दीपा चैहान, डाॅ0 रेनू रानी, राखी, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से श्रीमती सुधा सैनी, उषा, रूपा, दीक्षा, सुनीता, सामाजिक क्षेत्र से आचार्य अनीता, श्रेया, सोनिया कपूर, उद्योग विभाग से अनुराधा, कनिष्ठ लिपिक मंजू सैनी, डाॅ0 नूतन उपध्याय तथा शगुन खन्ना को सम्मानित किया गया।
नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई दी। कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा करायी गयी।
इस मौके पर विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि, पुलिस उप महा निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0एस0चन्नप्पा, आदि लोग मौजूद रहे