अरुणाचल में कोरोना के 110 नए मामलों की पुष्टि
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 110 और लोगों को काेरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने से राज्य में कोविड-19 से प्रभावितों की संख्या 17296 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में राजधानी ईटानगर में सबसे अधिक 42 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जबकि पश्चिम कामेंग में 19 और निचली दिबांग घाटी में 14 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।इनमें से 24 को छोड़कर सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं।
इस अवधि में नौ और संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 16860 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। यहां इस समय सक्रिय मामले 380 हैं जबकि अभी तक कोविड-19 की चपेट में आकर 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।