बायलर विस्फोट की घटना में 11 निलंबित

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) में 23 मार्च को बायलर फटने की घटना की जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में संयंत्र के कार्यकारी निदेशक समेत 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
इफ्को से जारी विज्ञप्ति के अनुसार फूलपुर पावर प्लांट में पिछले मंगलवार को बायलर नम्बर चार में हुये विस्फोट में दो संविदा कर्मचारियों की मौत हो गयी थी और 15 अन्य घायल हो गये थे। घटना की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित अधिकारियों में मसूद अहमद ( कार्यकारी निदेशक), टी रामा कृष्णा ( संयुक्त महाप्रबंधक उपयोगिता), अरुण कुमार ( मुख्य प्रबंधक पावर),सी यन राम (मैनेजर पावर),वाईएस यादव (मैनेजर पावर), भुवन चंद्र (प्रबंधक पावर), सुशील कुमार मिश्र (मुख्य प्रचालक पावर), एके सिंह (मुख्य प्रबंधक अग्नि सुरक्षा), आरआर विश्वकर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक यूरिया), एसबी भारती (प्रबंधक यांत्रिक) और काशी सिंह यादव (उप प्रबंधक यूरिया) शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि इफ्को प्रशासन ने दोनों मृत कर्मचारियों के परिवार के एक एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा उन्हे पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button