विशाखापत्तनम गैस रिसाव में 11 लोगों की गई जान, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे का ऐलान
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में रात 2:30 बजे गैस लीकेज हुई। इससे पूरे शहर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। हालात बद से बदतर हो चुके हैं। स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास गांव को भी खाली करा लिया है। आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के लगभग 3 किलोमीटर के इलाके बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। जिसके कारण 5 गांव भी खाली करा लिए गए हैं। इस समय जो समस्या सामने आ रही है उसमे सैकड़ों लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, सर दर्द और उल्टी का मामला सामने आया है। वहीं VizagGasLeak के कारण मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है इसकी जानकारी एस.एन. प्रधान, डायरेक्टर जनरल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने दी है। वही एनडीएमए के मुताबिक विशाखापट्टनम में स्टाईरीन गैस का रिसाव हुआ है।
वही मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात करने भी पहुंच चुके हैं। गैस रिसाव के कारण बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती भी हो चुके हैं। वही 11 लोगों के मर जाने से स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। इस दौरान जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे का ऐलान भी किया है। रेड्डी ने पीड़ितों को 10 – 10 लाख और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख की सहायता राशि मिलने के लिए कहा है। इसी के साथ जगनमोहन रेड्डी ने पूरे मामले की पांच सदस्यीय कमेटी जांच करने के आदेश भी दिए हैं।