बिहार में फिर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की हुई मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजा देने का किया ऐलान
कोरोनावायरस संकट के बीच बिहार में फिर एक बार आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले भी आकाशीय बिजली गिरने से और आंधी तूफान आने से बिहार में 83 लोगों की मृत्यु हो गई थी। ऐसे में फिर एक बार बिहार के लोगों पर बिजली गिरी है और इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृत लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया है।
बता दें कि राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरी है। जिसमें से
राजधानी -2
छपरा -5
नवादा -2
लखीसराय -1
जमुई -1
लोगो की मौत की खबर सामने आई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। जिसके बाद उन्होंने 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।
वहीं से पहले भी बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी तूफान से बड़ी तबाही मची थी। उस दौरान बिहार में 83 लोगों की मौत हुई थी वही उत्तर प्रदेश में भी लगभग 24 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई थी।