देश में 10363 कोरोनावायरस संक्रमित, 1036 लोग हुए ठीक : स्वास्थ्य विभाग
कोरोनावायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की आज कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश में PPE किट इतनी है कि वह 6 सप्ताह तक चल सकती है। RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग देश लंबे समय तक कर पाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश ने कोरोनावायरस के 10363 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 1036 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है। कल एक दिन में भारत में 179 लोगों को ठीक किया गया है। वहीं देश में सोमवार के दिन 1211 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है।
वहीं आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि “हमने पहले भी बताया था कि हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे।
आर. गंगाखेडकर ने आगे कहा कि “इसके अतिरिक्त, हम लगभग 33 लाख RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं। 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है।”
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि “अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है।
वहीं गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों को प्रतिमाह अगले तीन महीने तक 5 किलो खाद्यान उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं और चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया है।”