रूस में कोरोना संक्रमण के 10,253 नये मामले, 379 और लोगों की मौत

मॉस्को, रूस में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 10,253 नये मामले सामने आए हैं जो गत दिन के 10,595 मामलों से कम हैं।


सरकारी कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। केन्द्र ने बताया कि देश के सभी 83 क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 10,253 मामले सामने आए थे जिनमें 1269 मामलों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए।

ये भी पढ़े – राज्य के 225 केन्द्रों पर महिलाओं को लगाया जा रहा कोरोना का टीका


केन्द्र ने बताया कि नये मामलो में मॉस्को में सबसे अधिक 1421 मामलों की पुष्टि हुई है, इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 956 और मॉस्को क्षेत्र में 746 मामलाें की पुष्टि हुई है।


केन्द्र के अनुसार रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,33,029 तक पहुंच गयी है। देश में संक्रमितों की दर 0.24 फीसदी बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से अभी तक 89,473 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 39,22,246 तक पहुंच गयी है।

Related Articles

Back to top button