राजस्थान में 102 कोरोना वायरस संक्रमित मामले दर्ज, राज्य में कुल 2364 संक्रमित
पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 29000 से भी ज्यादा पहुंच चुका है। हर दिन कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि इस घातक वायरस रोकने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों में सबसे बड़ा सरकार का फैसला लॉक डाउन का रहा है। पहले यह देश में 21 दिनों का लगाया गया था लेकिन जब भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते रहे तो इसके बाद भारत सरकार ने इसे 19 दिन और आगे बढ़ा दिया। भारत में अब लॉक डाउन 3 मई तक रहेगा। वहीं भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में है। वहीं राजस्थान में भी कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के आंकड़े बढ़े है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में 102 पॉजिटिव मामले मिले हैं जिसमें से –
जयपुर में 26,
जोधपुर में 25,
कोटा में 24,
अजमेर में 11,
टोंक में 8,
धौलपुर में 4
और बांसवाड़ा, नागौर, सीकर और उदयपुर में 1-1 मामला मिला है। आज 2 लोगों की मौत हो गई। कुल मामले 2364 हो गई है।