करेत्तर व राजस्व वसूली शत प्रतिशत किया जाए- एडीएम वित्त
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से कर संग्रह की गति धीमी पड़ गई थी कर संग्रह को गति देने के लिए एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में जनपद के राजस्व अमीन व तहसीलदार के साथ राजस्व वसूली को गति देने के लिए संग्रह अमीन व सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित चौरीचौरा तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता गोला तहसीलदार केशव प्रसाद खजनी तहसीलदार परशुराम पटेल कैंपियरगंज तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा से कहा की कोरोना संक्रमण की वजह से कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली मैं आई धीमी गति को प्रगति दिया जाए जिससे राजस्व वसूली को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके संबंधित आये हुये तहसीलदार व राजस्व अमीन को निर्देश दिए कि अपने विभागीय लक्ष्य को मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत वसूली कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे शासन द्वारा लक्ष्य आवंटन होने पर वसूली प्रगति के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक में एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कर करेत्तर की वसूली करने के लिए राजस्व अमीन को दिए गए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें जिससे शासन स्तर पर राजस्व वसूली में जनपद गोरखपुर नंबर एक पर रह सके उसके लिए आप सभी को वाणिज्य कर आबकारी खनन विद्युत सिंचाई विभाग बाट-माप सामाजिक वानिकी आदि विभाग मानक से संपर्क स्थापित करते हुए दिए गए लक्ष्य के अनरूप शत-प्रतिशत वसूली करें के और 20% से अधिक बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर शत-प्रतिशत वसूली करें राजस्व अमीन अपने अपने तहसीलदारों को आख्या प्रस्तुत करें कि कितनी वसूली किस दिन की गई उसका खाका तैयार कर प्रस्तुत करें।