कोरोना वायरस से दिल्ली में हुई एक और मौत, भारत में 10 की कोरोना वायरस से हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं अब भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित की एक और मौत हो गई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है। वही दिल्ली में पिछले 40 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और एक भी मामला कोरोना वायरस का सामने नहीं आया है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है।
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में 21 दिनों तक देश का कोई भी व्यक्ति अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता है। ऐसे निर्देश पीएम मोदी द्वारा देश की जनता को दिए गए हैं। हालांकि जरूरी सेवाएं दवा खाना दूध जारी रहेगा बंद नहीं किया जाएगा।