कोरोना के बाद ‘हंता’ वायरस से 1 शख्स की मौत, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस से निपट भी नहीं पाई थी कि चीन में एक और खतरे की घंटी सुनाई दे गई है जिसका नाम ‘हंता’ बताया जा रहा है। यह हंता वायरस काफी खतरनाक है जोकि चूहे से फैलता है। चीन में हंता वायरस से एक शख्स की मौत भी हो चुकी है वहीं 32 लोगों की जांच कराई जा रही है। शख्स चीन के यूनान प्रांत में बस से यात्रा कर रहा था। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक जिस बस में यह व्यक्ति सवार था उस में 32 यात्री थे। उन सभी की जांच की जा रही है।
क्या है हंता वायरस
यूएस सेंटर फॉर डिजीज एंड कंट्रोल के मुताबिक हंता वायरस चूहों के मल,मूत्र और थूक में होता है। इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूहे इसे हवा में छोड़ देते हैं। हंता वायरस सांस के जरिए इंसान के शरीर में फैलता है।
हंता वायरस के लक्षण
हंता वायरस के भी शुरुआती लक्षण काफी सामान्य हैं।
- ठंड लगने का साथ बुखार
- मांसपेशियों में दर्द की दिक्कत
- एक-दो दिन में सूखी खांसी
- सिर में दर्द की दिक्कत
- उलटियां होने की समस्या
- सांस लेने में दिक्कत
अभी कहां फैलता है हंता
खबरों के मुताबिक हंता वायरस चीन के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा फैलने की आशंका है, क्योंकि वहां चूहों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसके अलावा कैंपस और हाईकर्स भी की चपेट में आ सकते हैं क्योंकि वह कैंपों में रहते हैं।
कैसे करें बचाव
सीडीएस के मुताबिक शुरुआती तौर पर इसका बचाव केवल चूहों की जनसंख्या को काबू करना है जिसके लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। क्योंकि इस वायरस के फैलने की वजह चूहे ही है।