मथुरा में 1 और कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव, परिवार के साथ जमात में शामिल हुआ था युवक
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के मामले उत्तर प्रदेश में भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं अभी तक कोरोना से बची हुई कान्हा की नगरी मथुरा भी संक्रमित होती जा रही है। मथुरा में एक और कोरोना के मरीज की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मरीज तबलीगी जमात में शामिल था। मामला सामन आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित मरीज फरह इलाके के ओल का रहने वाला है। जिसकी उम्र महज 14 साल है। ये युवक परिवार के साथ जमात में शामिल होने गया था। अब तक मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवक समेत 30 लोगों को क्वारंटीन कर दिया है।
बता दें उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 480 हो चुकी है। वीं 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। यूपी के स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक यूपी के 41 जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। यूपी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूपी में हर दिन 2 हजार टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं वहीं 1600 कोरोना जांच रोज की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोरोना की जांच में बढ़ोत्तरी के लिए काम कर रही है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 15 जिलों के उन इलाकों को सील कर दिया है जहां कोरोना के मरीज पाए गए हैं। हॉस्पॉट इलाकों में सिर्फ हेल्पलाइन नंबर के जरिए ही किसी भी जरुरी सामान मंगाया जा सकता है। पुलिस सकड़ों पर तैनात है। जो किसी को भी बाहर निकलने से रोक रही है।