24 घंटे में मिले 1.33 लाख कोरोना केस, 33 राज्यों में नए संक्रमितों से ज्यादा लोग रिकवर
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 33 हजार 48 लोगों की कोरोना पॉजिटिव आई. इस दौरान 3,204 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई. हालांकि, 2 लाख 31 हजार 277 संक्रमित ठीक भी हुए. मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35 हजार 949 लोगों ने कोरोना को मात दी. तमिलनाडु में 31,683, कर्नाटक में 29,271 और केरल में 24,117 लोग रिकवर हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2.83 करोड़ केस हो चुके हैं. इस वायरस से अब तक 3.35 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 2.41 करोड़ लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल 17.89 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. यानी ये कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं.
मई में इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतेंमई में कोरोना से हुईं मौतों ने दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड की ऐसी चिंता बढ़ाई कि यहां देश में सबसे ज्यादा डेथ रेट देखे गए. दिल्ली में मई में कोविड मृत्यु दर (सीएफआर) 2.9% दर्ज की गई, जो देश के बड़े राज्यों में सबसे अधिक है. ये इसी महीने के दौरान राष्ट्रीय औसत से दोगुने से अधिक (1.3%) है. इसके अलावा, दो अन्य राज्यों पंजाब (2.8%) और उत्तराखंड (2.7%) ने राष्ट्रीय औसत से दोगुने से अधिक मौतें दर्ज कीं. इस तरह से मई महामारी का सबसे घातक महीना साबित हुआ है.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
महाराष्ट्र: यहां 24 घंटे में 14,123 लोग संक्रमित पाए गए. 35,949 लोग ठीक हुए और 854 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 57.61 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 54.31 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 96,198 लोगों की मौत हो गई. 2.30 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश: यहां मंगलवार को 1,221 लोग संक्रमित पाए गए. 5,625 लोग ठीक हुए और 175 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 16.92 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 16.39 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 20,672 मरीजों ने दम तोड़ दिया. यहां 32,465 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को 623 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 1,423 लोग ठीक हुए और 62 की मौत हो गई. अब तक 14.26 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13.92 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,299 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 10,178 का इलाज चल रहा है.
राजस्थान: यहां मंगलवार को 1,002 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 6,114 लोग ठीक हुए और 65 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 9.40 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 8.95 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,450 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 37,477 मरीजों का इलाज चल रहा है.
22 दिनों में संक्रमण दर 25 से घटकर 6.6 फीसदी हुई
कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है. पिछले 22 दिनों के अंदर संक्रमण दर 24.8 फीसदी से घटकर मंगलवार को 6.6 फीसदी रह गई है. इसके साथ ही नए संक्रमण और मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है. स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अगर संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ जाती है, तो काफी हद तक नियंत्रण योग्य मानी जाती है. इस तरह अगले कुछ दिनों में स्थिति नियंत्रण में आने की संभावना है.
दुनिया में कम हो रहे हैं केस
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार अब कम होने लगी है. बीते दिन दुनिया में 3 लाख 58 हजार 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते दिन 7,869 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान गई. दुनिया में कोरोना के अब तक 17.14 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 35.64 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.15.39 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.41 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है.