देश में 1.1 लाख नए मामले, 2427 लोगों की मौत
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. देश में 1. 1 लाख मामले आए और 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इस समयावधि में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सोमवार को कुल 100,636 नए मामले आए और 2427 लोगों की मौत हुई. Mohfw के अनुसार एक दिन में 174399 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या में 76,190की गिरावट दर्ज की गई. बताया गया कि देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामलों की संख्या14,01,609, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,71,59,180 और मृतकों की संख्या 3,49,186हो गई है.
उधर देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जानकारी दी गई कि अब तक 23,27,86,482 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. जिसमें से 13,90,916 लोगों का वैक्सीनेशनस रविवार को हुआ.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,593 और हरियाणा में 654 नए मामले सामने आए
पंजाब में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 15,076 हो गई है जबकि संक्रमण के 1,593 नए मामले सामने आने के साथ ही मृतकों की तादाद 5,79,560 तक पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. वहीं, हरियाणा में संक्रमण के 654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,62,291 हो गई है.
पंजाब के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या शनिवार को 24,454 थी, जो अब 22,160 हो गई है. 3,790 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,42,324 हो गई है. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में 48 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 8,712 तक पहुंच गई है.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,097 हो गई है. अब तक 7,44,482 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच, केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में रविवार को संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,659 हो गई है. चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 772 तक पहुंच गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 833 है.
उत्तराखंड में मिले 496 नए कोविड मामले, 23 मौतें
उत्तराखंड में रविवार को 496 नए कोविड मामले मिले और 23 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीडि़त तीन मरीजों की भी मौत हो गई . यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 334024 हो चुकी है . ताजा मामलों में सर्वाधिक 121 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 67, पिथौरागढ में 61, टिहरी गढवाल में 54 और उधमसिंह नगर में 26 मामले सामने आए .
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 23 में से 16 मौत अकेले देहरादून जिले में हुई है और अब तक प्रदेश में कुल 6699 लोग महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं . प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 16125 है जबकि 305239 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं .
इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 20 और मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मृत्यु हो गई . प्रदेश में इस रोग से पीडित अब तक 299 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 47 की मृत्यु हो चुकी है .
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 735 नए मामले, 42 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,85,196 तक पहुंच गयी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 42 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,337 हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से दो जिलों अलीराजपुर एवं बुरहानपुर में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 298 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 137 एवं जबलपुर में 56 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,85,196 संक्रमितों में से अब तक 7,66,756 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 10,103 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 1,934 रोगी स्वस्थ हुए हैं.
गुजरात में कोविड-19 के 848 मामले, 12 की मौत
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 848 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 8,16,234 पहुंच गए जबकि 12 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 9933 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि 2915 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 7,88,293 पहुंच गई है.
उन्होंने बताया कि वडोदरा में 191, सूरत में 141, अहमदाबाद में 134, जूनागढ़ में 56, राजकोट में 49 और जामनगर में 31 मामले सामने आए. अधिकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में तीन संक्रमितों की मौत हुई है जबकि सूरत में दो मरीजों ने दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि गुजरात में 18,008 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 371 मरीजों की हालत नाजुक है. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रविवार को 2,26,335 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसके बाद राज्य में अबतक टीके की 1,84,04,654 खुराकें दी जा चुकी हैं. उसमें बताया गया है कि 18-44 आयु समूह में 1,82,569 लोगों को दिन में टीका लगाया गया. इसी के साथ इस वर्ग में टीकाकरण कराने वालों की संख्या 24,75,528 हो गई है.