योगी सरकार के 04 साल मंत्री,अधिकारी मालामाल और जनता होगई कंगाल: संजय सिंह

योगी आदित्यनाथ सरकार के 4 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी के सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा योगी सरकार के 04 साल में मंत्री, अधिकारी मालामाल हो गए और जनता कंगाल हो गई, यह आदित्यनाथ सरकार की हकीकत है। सरकार के इन 04 सालों में यूपी की जनता ने नीचे से लेकर के ऊपर तक भ्रष्टाचार का सामना किया है।
तहसील, अस्पताल, थाने , नौकरी और तमाम योजनाओं के अंतर्गत जमकर भ्रष्टाचार किया गया। कोरोना महामारी के दौरान श्मशान में दलाली खाने का काम सरकार ने किया। ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, पीपीई किट का घोटाला हुआ। बिकरू कांड में 8 पुलिस के जवान शहीद हो गए। हाथरस कांड में बलात्कारियों के पक्ष में सरकार खड़ी रही। तीन बार के विधायक नृपेन्द्र मिश्रा की हत्या हो गई। 6 साल, 8 साल, 10 साल की बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश 04 सालों में नंबर 01 पर पहुंच गया। ये योगी सरकार ने 4 साल में काम किया। नौजवानों के लिए रोजगार के लिए बात करें 4 सालों में नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। महिला शिक्षामित्रों को अपना सिर मुंडवाना पड़ा। बेरोजगारों को लाठियां मिलीं, जेल मिली। लेकिन नौकरी नहीं मिली। मुख्यमंत्री योगी के ट्विटर हैंडल से झूठे वीडियो बनवा कर लेखपाल की नौकरी देने वाला वीडियो वायरल हुआ जब सच्चाई सामने आई तो लेखपाल भाग गया और और वीडियो को डिलीट कर दिया गया। जल जीवन मिशन का भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। नमामि गंगे योजना में एक बड़े अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। भ्रष्टाचार के चलते 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ की सरकार ने जनता को कष्ट, तकलीफ, अपराध और भ्रष्टाचार दिया। कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ क्रूर मजाक करने का काम किया। हर मोर्चे पर फेल आदित्यनाथ की सरकार को जनता अपने वोट की ताकत से जबाब देगी और इस अपराधीकरण और भ्रष्टाचार के राज को जनता उखाड़ फेकेगी।

 

Related Articles

Back to top button