पुलिस के हत्थे चढ़े 02 बाइक चोर,जिनके पास से 10 चोरी की बाइक के हुई बरामद

इन दिनों अमेठी पुलिस लगातार गुड वर्क करने में जुटी हुई है। एक के बाद एक खुलासे करती ही जा रही है । ऐसे में चोरों और अपराधियों के बुलंद हौसलों में कहीं ना कहीं कमी दिखाई पड़ने लगी है । आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमेठी जनपद की जायस थाने की पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान बस अड्डा कस्बा जायस सहित दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल और 01 अदद अवैध तमंचा, 03 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राजन वर्मा पुत्र राजू वर्मा जो गांव नगरवा कटरा लालगंज थाना गौरीगंज तथा दूसरा अभियुक्त शिवा पुत्र राजेश कोरी निवासी पुरे केसरी थाना गौरीगंज के रहने वाले हैं। इन दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि दोनों लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उनको गैर जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर इत्यादि जिलों में नंबर प्लेट बदलकर बेचते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान चोरी की 10 मोटरसाइकिलों का होना बताया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी 10 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अमेठी पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इस मामले का खुलासा आज जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने पुलिस कार्यालय गौरीगंज में करते हुए बताया कि जायस पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है । इन गिरफ्तार हुए दोनों चोरों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । इसी के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय की तरफ से उत्साहवर्धन के लिए पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹5000 नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

 

Related Articles

Back to top button