18 पेटी अवैध नक़ली शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव एवं आगामी त्योहारों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीले सांप से हो रही मौतों को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देश पर जिले की पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है इसी के क्रम में अमेठी जनपद के एसओजी प्रभारी विनोद यादव एवं थाना संग्रामपुर के प्रभारी प्रेमचंद सिंह के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर शराब के तीन तस्करों के द्वारा 18 पेटी अवैध अप मिश्रित शराब को बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 72 AN 0737 में लादकर पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ से अमेठी में विक्रय के लिए ले जाई जा रही थी तभी संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ़ बॉर्डर के ग्राम शाहजीपुर के पास से 21 मार्च 2021 की रात्रि लगभग 8:15 बजे पकड़ लिया गया। पकड़ी गई बोलेरो गाड़ी में से 18 पेटी अवैध आप मिश्रित शराब बरामद हुई इसी के साथ एक अभियुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह तथा दूसरा अभियुक्त शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपू पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी दादूपुर पोस्ट पारा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है इन लोगों का एक साथी अभिनेश प्रताप सिंह उर्फ कल्लू जो कि डीह थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर का निवासी था वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा अमेठी पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है और शीघ्र ही उसको भी पकड़ कर जेल भेजेगी। पूछताछ में गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों लोग मिलकर अवैध मिश्रित शराब तैयार करते हैं इसके उपरांत जगह-जगह गांव और कस्बों में सप्लाई करते हैं बरामद की गई शराब नकली हुआ सीसी पर लगा रहे पर तथा बारकोड भी पूरी तरह से नकली है। इस मामले का आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरीगंज में अप्पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे के द्वारा किया गया उन्होंने बताया की पुलिस की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पूरी टीम को ₹5000 इनाम दिया जा रहा है।