शामली वासियों के लिए खुशखबरी, जिले में अब एक भी कोरोनावायरस संक्रमित नहीं
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक पूरे भारत में 35000 से भी ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह घातक वायरस पूरे देश में तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां अब तक 2300 से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के लिए अच्छी खबर है। शामली में अब एक भी कोरोनावायरस संक्रमित मामला नहीं है। शामली में अब शून्य संक्रमित मामले हैं।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पहले 18 कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद शासन प्रशासन ने लॉक डाउन पर जोर दिया। शामली में 18 कोरोनावायरस मामले सामने आने से हड़कंप मच गया था। हालांकि अब शामली में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मामला नहीं है। बता दें कि जिला अधिकारी जसजीत कौर के मुताबिक शामली में 18 में से उपचार के बाद पहले एक फिर 13 फिर 3 और आज 1 व्यक्ति को ठीक कर दिया गया है। जिसके बाद अब शामली में एक भी कोरोनावायरस संक्रमित मामला नहीं है।