ज़बान संभाल के….
हिंदुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं….अब ट्विटर पर लिखा- सनातन हिंदू धर्म पर गर्व है….
पत्रकारों से वार्ता करते वक़्त उनकी ज़बान फिसल गयी…
ये कोई और नेता नहीं अपने दिग्विजय मतलब दिग्गी बाबू है….खैर ऐसा इन्होने पहली बार नहीं कहा है..ये इस तरह की बयान बाजी करते रहते है….
हिन्दुत्व और हिन्दू आतंकवाद के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में दिग्विजय ने कहा था, ‘‘आप लोग हिन्दुत्व शब्द का उपयोग क्यों करते हैं? हिन्दुत्व शब्द मेरी डिक्शनरी में है ही नहीं.’’