हम चुनाव की नहीं हम आंदोलन की बात करेंगे- राकेश टिकट

लखनऊ- किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत का बयान- हम चुनाव की नहीं हम आंदोलन की बात करेंगे, आंदोलन में किसानों के मसलों की बात करेंगे, बीजेपी के लोग पहले विपक्ष में हमारे साथ थे, 15 अगस्त को 1500 ट्रैक्टर से हम लोग जाएंगे, 13 को अमरोहा, हापुड़-मुरादाबाद के लोग निकलेंगे, ट्रैक्टर से किसान 15 अगस्त को पहुचेंगे- टिकैत, किसान का ट्रैक्टर टैंक का काम करेगा-टिकैत, MSP पर घोटाले का खुलासा भी करेंगे-टिकैत, ट्रैक्टर से किसान आंदोलन में आएगा-टिकैत, जबतक कानून वापसी नहीं घर वापसी नहीं, सबको अपनी बात कहने का हक है- टिकैत।

 

Related Articles

Back to top button