श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट
ईस्टर पर चर्च और होटलों को निशाना बनाया गया है. कम से कम 187 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 500 लोग घायल हुए हैं….
कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है.
श्रीलंका से प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि मृतकों में नौ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
बीबीसी सिंहला सेवा के संवाददाता अज़्जाम अमीन के मुताबिक कोलंबो में लगभग 50 लोगों की मौत हुई है. कोलंबो जनरल अस्पताल ने भी इसकी पुष्टि की है.
इसके अलावा बट्टिकोला में 25 लोगों की मौत हुई है और पुलिस के मुताबिक नेगंबो में मरने वालों की संख्या कम से कम 50 हो सकती है…