वोटिंग के दौरान होटल में मिली EVM मशीन , जमकर हुआ हंगामा

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर संसदीय सीट पर सोमवार को हुए मतदान के दौरान एक होटल से EVM बरामद होने के बाद विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा किया | स्थानीय लोगों को जैसे ही ईवीएम के बरामद होने की खबर मिली वैसे ही वे जमा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया | जिस अधिकारी के पास से ईवीएम बरामद हुआ वो उस ईवीएम का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट था | हंगामे के बाद मौक़े पर पहुंचे SDO कुंदन कुमार ने EVM को क़ब्ज़े में कर लिया | उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही करार देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की बात कही है | सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है |

वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट अवेधश कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी टीम 4 ईवीएम मशीनों को बैकअप पर लेकर चल रही थी। जिससे अगर किसी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो जाती है तो उसे तत्काल बदला जा सके | इस मामले में मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर को कुछ रिजर्व मशीन दी गई थी ताकि खराबी के दौरान उसे बदला जा सके। लेकिन ईवीएम मशीनों को रिप्लेस करने के बाद उसे होटल में नही ले जाना चाहिए था। ये नियमों के खिलाफ है | चूंकि उसने उल्लंघन किया है, इसलिए विभागीय जांच की जाएगी | उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपैट मशीनें भी थीं|

ध्यान देने वाली बात है कि मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 55.50 प्रतिशत मतदान मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में हुआ है | इसके अलावा सीतामढ़ी में 56.90 प्रतिशत, सारण में 58 प्रतिशत तथा हाजीपुर में 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ |

Related Articles

Back to top button