लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही तकलीफ, रिम्स में हैं भर्ती
चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता और रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करवा रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. सूत्रों के अनुसार उनको सांस लेने में परेशानी हो रही है. रिम्स अधीक्षक और लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर रिम्स पहुंच चुके हैं. इससे पहले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी रिम्स पहुंच कर उनका हालचाल लेकर जा चुके हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू को 23 दिसंबर 2017 को जेल भेजा गया था. लालू को जेल में करीब एक महीने पहले 3 साल पूरे हो चुके हैं. वे पिछले ढाई साल से रिम्स में इलाज करा रहे हैं. जेल से 6 सितंबर 2018 को इलाज के लिए रिम्स में शिफ्ट किया गया था और तब से लेकर उनका रिम्स में लगातार इलाज हो रहा है. लालू को सबसे पहले रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था.