ये चुनाव नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये…..
क्या है गणित :
व्यापारिक संगठन एसोचैम के अनुमान के मुताबिक हर सीट का हिसाब….
1.लोकसभा चुनाव 543 सीट पर होगा.. हर सीट पर कम से कम तीन
उम्मीदवार गंभीर रूप से चुनाव लड़ रहे होते हैं..एसोचैम के मुताबिक चुनाव के दौरान उम्मीदवार की तरफ से किए जाने वाले खर्च का सटीक अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन ये उम्मीदवार औसतन 5-7 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। उनके अलावा जो छोटे-मोटे उम्मीदवार होते हैं, वे भी लाखों रुपए चुनाव में फूंक डालते हैं। उम्मीदवार की तरफ से होने वाले खर्च के अलावा सरकारी मशीनरी भी चुनाव के दौरान कई सौ करोड़ रुपये खर्च करती। इस प्रकार आगामी लोक सभा चुनाव में कम से कम 15-16 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
543 सीटों पर खर्च हो सकते हैं 2172 करोड़ रुपए
1.चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ने वाला एक उम्मीदवार चुनाव में अधिकतम खर्च 70 लाख रुपए कर सकता है।
2.सरकार की तरफ से होने वाले खर्च को जोड़ दिया जाए तो लोक सभा की हर सीट के लिए अधिकतम 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
3.इस हिसाब से 543 सीटों के लिए 2172 रुपए खर्च होंगे।