मेरा नंबर कब आएगा??..
नाम तो आनंद है पर इनको कभी आनंद नहीं मिल पाया….
ये है मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाले आनंद सिंह कुशवाहा जो 22 बार शिकस्त झेलने के बावजूद चुनाव लड़ रहे हैं…. कुशवाहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया, ‘मेरा टिकट फाइनल नहीं किया गया लेकिन उम्मीद है कि बीएसपी से मुझे टिकट मिलेगा। इसलिए मैंने इलेक्शन कमिशन को दिए अपने ऐफिडेविट में कहा कि मैं बीएसपी उम्मीदवार हूं….यदि मुझे टिकट नहीं मिलता तो मैं निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरूंंगा ….वह कहते हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि इस बार मैं जीत हासिल करूँगा….
हौंसला हो तो आनंद जैसा….