मुज़फ़्फ़रपुर में बंदी के दौरान किसान समर्थकों की दबंगई-शादी करने जा रहे दूल्हे के साथ बदतमीजी
मुज़फ़्फ़रपुर- आज किसानों ने पूरे भारत में बंदी कर कृषि बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी इस विरोध का समर्थन देते हुए,सड़कों पर उतरी और जगह-जगह प्रदर्शन कर सड़को पर आगजनी भी की.इस प्रदर्शन के कारण आम लोगों के साथ – साथ एक शादी करने जा रहे दूल्हे को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी.जहां प्रदर्शनकारियों ने दूल्हे के साथ काफी बदतमीजी की.बता दे घटना मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक के समीप की है. जहां फूलों से सजी हुई एक गाड़ी पर दूल्हा बैठकर शादी करने जा रहा था,तभी बंद समर्थकों ने न केवल गाड़ी को रूकवाई बल्कि बंद में शामिल लड़के डंडा लेकर दूल्हे के साथ गुंडागर्दी करते रहे.इस दौरान सजाई हुई गाड़ी के फूल माला भी तोड़ दिए, साथ ही साथ यहां पर राहगीरों के साथ भी बदतमीजी की गई. उनके साथ भी नोकझोंक की गई.कुछ देर बाद जब मामला नहीं संभला तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस आ कर मामला को शांत कराया.