माया का मोदी पर हमला
• जमीनी हकीकत में एक चौथाई वादे भी मोदी ने पूरे नहीं किए हैं..
• पिछले लोकसभा के चुनाव में मोदी ने पूरे देशी की जनता को किस्म किस्म के चुनावी वादे किए थे जिसमें 100 दिनों के अंदर ही विदेशों में जमा काला धन देश में ला कर देश के हर गरीब व्यक्ति को 15 से 20 लाख देने का वादा किया था..
• मैं आप सभी से पूछना चाहूंगी कि क्या आपको 15-15 लाख मिले हैं..
• आप लोगों को इनके बहकावे में नहीं आना..
• कांग्रेस ने भी गरीबों से किए वादे को पूरा नहीं किया है। इसी लिए वो सत्ता से बाहर हो गई..
• लेकिन अब कांग्रेस देश में घूम-घूम कर कह रही है कि छोटी सी आर्थिक मदद देंगे..
• हमारी सरकार बनने पर हम आपको स्थाई रोजगार की व्यवस्था देंगे..
• बहकावे में ना आकर हमारे महागठबंधन को जिताना है..
• पीएम मोदी क्या क्या नहीं बोलते वो तो शराब को सराब बोलते हैं..
• दो चरण के चुनाव में भाजपा की हवा खराब हो गई है..
• आने वाले चरणों में इनकी हालत और खराब हो जाएगी..
• मैनपुरी की सीट पर श्री मुलायम सिंह यादव जी पहले से जीतते रहे हैं इन्होंने मैनपुरी का बहुत विकास किया है..
• श्री मुलायम सिंह जी मोदी की तरह नकली सेवक नहीं है वो आपके असली सेवक हैं..
• इस खास अपील के साथ ही मैं श्री अखिलेश जी से कहना चाहंगी कि वे जल्दी से आए और अपनी बात रखे क्यों कि हमें बरेली मंडल में दूसरी रैली में जाना है..