भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का हुआ समापन, जनपद के 80 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह गायत्री शक्तिपीठ राजघाट गोरखपुर पर संपन्न हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि पवन कुमार तिवारी माननीय न्यायायिक मजिस्ट्रेट, न्यायाधीश ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पदक, प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया। बच्चों को स्वावलंबी और संस्कारी बनाने के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 5 से महाविद्यालय तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों के अंदर स्वावलंबन की भावना जागृत करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसके तहत जिले के 74 विद्यालयों के 9 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 80 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस दौरान भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के क्षेत्रीय संयोजक डा0 विश्वनाथ त्रिपाठी, उपजोन समन्वयक बालमुकुन्द शुक्ला, व्यवस्थापक महिपाल सिंह, जिला समन्वयक रामप्रताप सिंह, सभी प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल, महिला मंडल, गायत्री परिवार के वरिष्ठ संरक्षक, ट्रस्टी गण व 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के समस्त आयोजक मंडल व उनके सक्रिय सहयोगी गायत्री परिजन परिब्राजक उपस्थित रहे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button