बानसुजारा योजना बदलेगी 120 ग्रामों की तस्वीर, इस प्रकार से होगा लाभ

छतरपुर,  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहेरा विकासखण्ड के 120 ग्रामों में रहने वाले परिवारों को मार्च 2021 के बाद नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध प्रदाय किया जाएगा।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिले के विकासखण्ड के लिए 210.85 करोड़ रूपये की लागत से बानसुजारा (बड़ामलहेरा) समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस समूह जलप्रदाय योजना का करीब 97 प्रतिशत कार्य हो चुका है और योजना के कमिशनिंग कार्य, फिनिशिंग कार्य, बाउण्ड्री बाल तथा टेस्टिंग कार्य को मार्च 2021 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है।


कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कार्य में गतिरोध आया था जिसे त्वरित गति से अब पूरा किए जाने के प्रयास जारी हैं। बानसुजारा समूह जलप्रदाय योजना के पूर्ण होते ही एक लाख 58 हजार 564 ग्रामीण आबादी को जलापूर्ति की जा सकेगी।

इस समूह जलप्रदाय योजना के तहत बांध में इंटेक वेल, जल शोधन संयंत्र क्षमता 21.56 मिलियन लीटर प्रतिदिन, टंकियों का निर्माण एवं 614 किलो मीटर पाईप लाईन बिछाकर घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं

Related Articles

Back to top button