फिर धोखा दे गई किस्मत, आईपीएल में टूटा दिल्ली का सपना !
आईपीएल सीजन 12 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन देख सबको लगने लगा था कि दिल्ली इस बार ट्रॉफी की पक्की दावेदार है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद अब दिल्ली आईपीएल सीजन 12 की जंग से बाहर हो गयी है| वहीं चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर फाइनल में पहुंच गयी है। अब चेन्नई को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस से मुकाबला करना होगा | दिल्ली-चेन्नई के मैच में चेन्नई शुरुआत से ही दिल्ली पर भारी पड़ रही थी | दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 148 का स्कोर दिया था जो बहुत छोटा लग रहा था | विशाखापट्नम स्टेडियम की बात करें तो इस पिच पर 160 से 170 का स्कोर अच्छा स्कोर माना जाता है जो आंकड़ा दिल्ली की टीम छू नहीं पायी | शुरुआत में दिल्ली के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और दिल्ली के ऋषभ पंत जो कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे और हैदराबाद के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेल कर मैच जिताया था, उनका बल्ला भी इस मैच में नहीं चल पाया | एक वक़्त ऐसा था जब लग रहा था की दिल्ली की टीम 130 रन भी नहीं बना पायेगी लेकिन अंतिम ओवर में इशांत शर्मा और अमित मिश्रा ने 16 रन बना दिए जिसकी वजह से यह स्कोर 147 तक पहुंच सका | लेकिन जब चेन्नई के ओपनर्स वॉटसन और फेफ डु प्लेसिस खेलने आये तो वे बेहतरीन अंदाज़ में खेले और दोनों ने ही अर्धशतक जड़ दिया | दोनों आउट भी हो गए थे, लेकिन मैच दोनों ने लगभग ख़त्म ही कर दिया था जिससे चेन्नई सुपर किंग्स को एक आसान जीत मिली | चेन्नई को अब मुंबई से आखिरी मुकाबला खेलना है | यह मैच हैदराबाद में खेला जाने वाला है |
मुंबई इंडियंस ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई | मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही 3 -3 बार आईपीएल जीत चुके है | अब आने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है | दोनों ही टीमों के बहुत सारे प्रशंसक है | चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह से दिल्ली को विशाखापट्नम में मात दी है उससे चेन्नई के हौसले बुलंद है |
वहीं मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हरा चुकी है और अब यह दोनों के बीच तीसरा मुकाबला है | मुंबई इंडियंस के पास एक बेहतरीन बैटिंग लाइनअप के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाज़ भी है और जसप्रीत बुमराह जैसा बॉलर जिस टीम में खेलता है उस टीम का पलड़ा हमेशा भारी ही होता है | बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के नज़रिये से देखा जाये तो मुंबई इंडियंस काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को कम नहीं आंकना होगा क्योकि उनकी टीम में है दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जो अपने तेज़ दिमाग के लिए जाने जाते है। वे टीम को जीत दिलाने में अहम भागीदारी निभा सकते है | वैसे भी जिस तरह से महेंद्र सिंह धोनी का इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन रहा है, उसे रफ्तार से वे मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकते है |