पहले नामांकन रद्द हुआ, अब शराब पीते वायरल हुए तेज बहादुर
वाराणसी सीट से सपा प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का चुनाव में नामांकन रद्द होने के बाद रविवार को उनका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है| इस वीडियो में वे हाथ में शराब का गिलास लिए पीते हुए नजर आ रहे हैं | तेज बहादुर को बीएसएफ से फरवरी 2018 में बर्खास्त कर दिया गया था | तेज बहादुर का कॅरियर हमेशा से विवादों में रहा है | तेज बहादुर का अगर नामांकन रद्द न हुआ होता तो वह देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी में चुनाव लड़ते। तेज बहादुर पर नामांकन पत्र में अपनी बर्खास्तगी की गलत जानकारी देने का आरोप था जिसकी वजह से उसे रद्द कर दिया गया | इसके विरोध में तेज बहादुर के समर्थकों ने डीएम पोर्टिको को घेरकर जमकर प्रदर्शन भी किया था।
तेज बहादुर हमेशा से ही अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं | तेज बहादुर ने 20 जनवरी 1996 को बीएसएफ ट्रेनी रिक्रूट के तौर पर ज्वाइन किया था | ट्रेनिंग के बाद 30 अक्टूबर 1996 को तेज बहादुर को बीएसएफ की 29वीं बटालियन में शामिल किया गया |
इसके बाद तेज बहादुर की अनुशासनहीनता का सिलसिला रुका नहीं | नियमित अंतराल पर वे एक के बाद एक गंभीर किस्म की अनुशासनहीनता करते रहे और उसकी सजा भी उन्हें मिलती रही | अंततः उन्हें बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया |