दिल्ली NCR अलर्ट..

तेज धूप और गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए पश्चिमी राजस्थान से बड़ी मुसीबत आ रही है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से राजस्थान की धूल दिल्ली और एनसीआर के लोगों की मुसीबत और बढ़ेगी….

राजस्थान में चल रही धूल भरी आंधी की वजह से दिल्ली में धूल का पहुंचना शुरू हो गया है.. मंगलवार से इसका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा.. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार शाम को धूल भरी आंधी आएगी..इस दौरान हल्के बादल के साथ गर्जना भी हो सकती है। हालांकि इससे तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है..

 

धूप की तपिश और गर्मी की चुभन दिल्ली में सोमवार को भी जारी रही.. सुबह निकली तेज धूप दिन चढ़ने के साथ-साथ और तीखी होती गई.. दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों से दिल्ली वासी बेहाल रहे.. हालांकि, मंगलवार और बुधवार को तेज धूल भरी आंधी चलने से की संभावना जताई जा रही है….

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है..

Related Articles

Back to top button