दिल्ली के 90 अस्पतालों में 60 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश के 90 अस्पतालों में 60 प्रतिशत बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित हैं।

जैन ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि राजधानी दिल्ली में 2,644 से अधिक सामान्य कोविड बेड और 260 आईसीयू बेड बढ़े हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 6,608 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया है। जबकि शुक्रवार को इस महामारी से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,17,238 हो गई जिनमें से 4,68,143 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अनुसार दिल्ली में इस समय 40,936 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

Related Articles

Back to top button