दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी रातों पर लगा पहरा, 30 अप्रैल तक लगा नाईट कर्फ्यू

देश में एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो रही है.कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को दाख कर जहां दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया. तो वहीं पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये नाइट कर्फ्यू आज रात से 30 अप्रैल तक हर रोज 8 घंटे तक लागू रहेगा. इस दौरान रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्यभर में पाबंदियां रहेंगी. पंजाब सरकार ने राज्य में राजनीतिक सभाओं पर भी प्रतिबंध लगाया है.

इससे पहले राजधानी दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने का ऐलान हुआ था. यहां नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू हो रहा है. इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. सार्वजनिक कार्यक्रम और शादी में खुली जगह में 200 लोग और बंद जगह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमित है.

 

Related Articles

Back to top button