दहेज ना मिलने पर दूल्हे ने तोड़ी शादी

बुलंदशहर- दहेज ना मिलने पर दूल्हे ने तोड़ी शादी, 1 लाख कैश और बाइक की थी डिमांड, 9 मार्च को दूल्हा-दुल्हन ने की थी कोर्ट मैरिज, फिर रीतिरिवाज से शादी का दिया था झांसा , आज दूल्हे को लेकर जाना था बारात, पीड़ित दुल्हन शिकायत लेकर पहुंची थाने, हापुड़ के मोदीनगर आनी थी बारात।