तजिंदर को लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस के एडीजी पहुंचे कुरुक्षेत्र
तजिंदर बग्गा के खिलाफ पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान प्रकाशित करने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार करने के मामले में दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच कई घंटे तनातनी चली। दोपहर करीब सवा दो बजे दिल्ली आउटर से डीसीपी समीर शर्मा पुलिस बल के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचे और लगभग पौने तीन बजे दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर दिल्ली रवाना हो गई।शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। गिरफ्तारी के बाद मोहाली के पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह की अगुवाई में बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जाया जा रहा था। लेकिन इससे पहले हरियाणा पुलिस ने दोपहर लगभग 12 बजे पंजाब पुलिस को नेशनल हाईवे-44 पर कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया।