जोजिला टनल की हुई शुरुआत , श्रीनगर को लेह से जोड़ेगी सुरंग
केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ब्लास्ट कर के जोजिला सुरंग की शुरुवात की। जोजिला टनल 14.15 किलोमीटर लम्बी है और इसके निर्माण कार्य की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर के दी है।
इस सुरंग के बनने के बाद श्रीनगर और लेह के बीच की दूरी आराम से तय किक जा सकेगी। टनल के बनने के बाद 12 महीने में कभी भी कोई भी श्रीनगर से लेह तक की यात्रा कर सकते है ।
जोजिला सुरंग परियोजना का रणनीतिक महत्व है क्योंकि जोजिला दर्रा श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11,578 फुट की ऊंचाई पर है और भारी हिमपात के कारण जाड़े में बंद रहता है।