जैसिंडा अर्डर्न ने अस्थायी रूप से भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर लगाया रोक
न्यूजीलैंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए जैसिंडा अर्डर्न ने लिया बड़ा फैसला. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को अस्थायी रूप से भारत से आने वाले सभी यात्रियों के आने पर रोक लगा दी है. न्यूजीलैंड ने 28 अप्रैल तक के लिए सभी यात्रियों के प्रवेश को निलंबित कर दिया है. न्यूजीलैंड का यह फैसला उस वक्त आया है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से ज्यादा आने लगे हैं.
आपको बता दें आज की आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 7 अप्रैल तक देशभर में 8 करोड़ 70 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख 37 हजार टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.