जिन्होंने किसानों के लिए कभी कुछ नही किया वो किसानों के हितैषी बन रहे – कैबिनेट मंत्री सतीश महाना
सरकार और किसानों के बीच चल रहे गतिरोध पर जब भी सरकार के नुमाइंदों पर सवाल पूछे जाते हैं वो विपक्षी दलों पर हमलावर और किसानों के लिए उनका रुख नरम हो जाता है । हरदोई में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से जब किसान बनाम सरकार को लेकर सवाल पूछे गए तो वो विपक्षी दलों के लिए बोले कि इन लोगों ने किसानों के लिए कभी कुछ नही किया और अब उनके हितैषी बन रहे हैं वहीं किसानों को अन्नदाता बताते हुए जल्दी ही समाधान निकालने की बात कही मंत्री सतीश महाना ने ।
सतीश महाना जिले के प्रभारी मंत्री हैं जो आज जिले में चल रही सरकारी योजनाओं का हाल चाल लेने आये थे । मंत्री सतीश महाना जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से भी मिले और कोर कमेटी की इस बैठक में तमाम जनप्रतिनिधियों ने अपने दर्द का भी इज़हार किया । कोर कमेटी की बैठक के ठीक पहले डाक बंगले में प्रभारी मंत्री की जिले के डीएम अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स से बन्द कमरे की गुफ्तगू भी भाजपाइयों में काफी चर्चा का विषय रही । ये गुफ्तगू चर्चा का विषय इसलिये भी रही कि अधिकारियों से बैठक कोर ग्रुप की बैठक के बाद होनी थी पर मंत्री महाना ने सबसे पहले जिले के दोनों बड़े अधिकारियों से बन्द कमरे में गुफ्तगू की , गौरतलब ये भी रहा कि इस गुफ्तगू के दौरान जिले के एक विधायक कमरे के बाहर ही खड़े रहे , वो अंदर नही बुलाये गए ।
रिपोर्टर – अभिनव, हरदोई