गोरखपुर बुद्ध से कबीर तक की सांझी यात्रा पहुंची गोरखपुर, डीआईजी ने झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए इस यात्रा को किया रवाना
गुजरात के डीजी डॉक्टर विनोद मल्ल के नेतृत्व में निकाली गई बुद्ध से कबीर तक की सांझी यात्रा आज गोरखपुर टाउन हॉल पहुंची। जहां पर डीआईजी राजेश डी मोदक राव ने इस यात्रा को झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया और खुद इस यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक विरासत को सहेजना तथा बुद्ध, महावीर, गुरु गोरक्षनाथ, कबीर और गांधीजी के जीवन दर्शन के माध्यम से अपने विविधता पूर्ण और बहुत संस्कृति वादी राष्ट्र की संरचना को और मजबूत करना है।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व संभ्रांत लोग हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल रहे
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डीआईजी राजेश मोदक राव ने बताया की यह यात्रा कुशीनगर से निकाली गई है। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में शांति और सद्भाव का संदेश देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। जिससे देश और प्रदेश में लोगों में शांति सद्भाव कायम रहे मैं इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कामना करता हूं।